कोलकाता :नंदीग्राम में उस इलाके के पोल की जांच की गई है, जहां पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी हाल ही में घायल हुई थीं. इसकी जांच पश्चिम बंगाल सरकार के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने की है.
नंदीग्राम में जहां घायल हुईं थी ममता, फॉरेंसिक विभाग ने की जांच-पड़ताल - CM Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट राजनैतिक मुद्दा बन गई है, जब से यह घटना हुई है, तब से टीएमसी व भाजपा की रैलियों में इसका जिक्र जरूर होता है. हालांकि मामले की जांच-पड़ताल भी जोरों पर जारी है.
West Bengal
साथ ही उन खंभों पर स्लिप भी चस्पा किया गया है कि इसकी जांच भौतिक विभाग, फारेंसिक साइंस डिविजन, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा की गई है.
यह भी पढ़ें-ठीक से काम नहीं कर रही महाराष्ट्र सरकार, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन : नारायण राणे