दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाला बदलने के लिए रुपयों की पेशकश के केजरीवाल के आरोपों की फॉरेंसिक जांच हो : भाजपा - Delhi CM Arvind Kejriwal

भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आबकारी नीति और स्कूली कक्षाओं के निर्माण में हुए कथित घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आप के नेता दुर्भावनापूर्ण, झूठे और गुमराह करने वाले आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Aug 31, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप)के विधायकों के उन आरोपों की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की, जिनमें उनकी ओर से दावा किया गया था कि राजधानी की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने उन्हें पाला बदलने के लिए 20 करोड़ रुपयों की पेशकश की थी. भाजपा ने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले विधायकों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जाना चाहिए.

भाजपा मुख्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि आप का भ्रष्टाचार-विरोधी पार्टी होने का दावा महज नाटक है और जांच से उसकी पोल खुल जाएगी. तिवारी ने कहा कि चूंकि उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने उन्हें 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की है तो यह फॉरेंसिक जांच का विषय है.

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और इस सिलसिले में फोन आया था. अगर किसी का फोन आता है तो वह छिप नहीं सकता. क्यों वह फोन करने वाले के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं? विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयासों के खिलाफ वह क्यों कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ?" भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सांसद चाहते हैं कि केजरीवाल स्पष्ट करें कि फोन किसका आया था और किसके पास आया था.

उन्होंने कहा, "इसकी जब तक जांच नहीं होगी, तब तक हम सत्य तक नहीं पहुंच पाएंगे. इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. हमारी मांग है कि इस सिलसिले में जिनको-जिनको फोन आया है, उन सभी लोगों के फोन जांच एजेंसी को लेना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए." उन्होंने आबकारी नीति को लेकर आप नेताओं पर बार-बार बयान बदलने का भी आरोप लगाया.

वर्मा ने कहा कि आप के विधायकों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया जाना चाहिए ताकि इससे उनके भ्रष्टाचार-विरोधी होने के नाटक की पोल खुले. दिल्ली के सात भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है और उनसे उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. तिवारी ने कहा कि आबकारी नीति और स्कूली कक्षाओं के निर्माण में हुए कथित घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आप के नेता दुर्भावनापूर्ण, झूठे और गुमराह करने वाले आरोप लगा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि आप नेताओं ने आरोप लगाए थे भाजपा ने आप विधायकों को पाला बदलने के लिए 20- 20 करोड़ रूपये की पेशकश की थी. सिसोदिया उन 15 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है. पिछले दिनों सीबीआई ने उनके आवास पर छापेमारी भी की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 31, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details