अनेकल (बेंगलुरु) : आम तौर पर माना जाता है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद कुछ ही दिनों में उसका शरीर खराब हो जाता है. लेकिन एक शोध में यह बात सामने आई है कि केमिकल से शवों को सौ साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है. इस बारे में ऑक्सफोर्ड मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु के फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. दिनेश राव (Dr. Dinesh Rao) ने चार शवों पर प्रयोग की गई प्रायोगिक तकनीक को कॉलेज में मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के सामने पेश किया.
उन्होंने कहा, प्रयोगात्मक तकनीक ने संतोषजनक परिणाम दिए, इससे लाशें सड़ती नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की पहली ऐसी खोज है जिसमें लाश सड़ती नहीं हैं और ना ही बदबू आती है.