दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद की महिला से लाखों की ठगी के मामले में दिल्ली से विदेशी गिरफ्तार - बिजनेस वीजा

हैदराबाद की एक महिला से हर्बल दवा के फार्मूले खरीदने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

दिल्ली से विदेशी गिरफ्तार
दिल्ली से विदेशी गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2021, 3:05 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद की एक महिला (Hyderabad woman) से हर्बल दवा के फार्मूले (herbal medicine formulas) खरीदने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली से आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 34 वर्षीय विदेशी 2018 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और उसे महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, उसने दवा और फार्मूले खरीदने के लिए पांच करोड़ रुपये की पेशकश की थी.

हैदराबाद पुलिस ने एक विज्ञप्ति में शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि ब्रिटेन का जेम्स मारियो पिछले दो साल से ऑनलाइन तरीके से महिला के संपर्क में था, उसने हाल में शिकायतकर्ता से अपने देश में दवाओं और फॉर्मूले को बेचने के लिए मांगा.

पढ़ें- विदिशा में बच्चे को बचाते समय कुआं धंसा, 40 लोग गिरे, रेस्क्यू टीम ने 25 को बचाया

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मारियो ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय वायर ट्रांसफर के जरिए पांच करोड़ रुपये भेजे हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, इस बीच, कुछ लोगों ने आरबीआई-दिल्ली और सीमा शुल्क विभाग से संबंधित होने का दावा करते हुए महिला से पांच करोड़ रुपये के स्थानांतरण पर कर का भुगतान करने को कहा और उसने उनके द्वारा दिए गए बैंक खातों में कुल 41 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details