अहमदाबाद : भारतीय संस्कृति हमेशा से ही विदेशियों के आकर्षण का केंद्र रही है. तमाम विदेशी भारतीय संस्कृति को जानने-समझने के लिए खिंचे चले आते हैं. गुजरात में एक विदेशी जोड़े की चर्चा है जिसने हिंदू रीति रिवाज से शादी की.
साबरकांठा के हिम्मतनगर तालुका के साकरोदिया गांव में ये अनोखी शादी हुई, जहां जर्मन दूल्हे ने रूसी लड़की से शादी की और इस शादी में गुजराती बने बाराती. जर्मन व्यवसायी के बेटे क्रिश मुलर और रूस की शिक्षिका जूलिया उखवाकतिना भारतीय संस्कृति से इस कदर प्रभावित हुए कि हिंदू रीति- रिवाजों से शादी करने का निर्णय लिया. उन्होंने जर्मनी में रह रहे एनआरआई दोस्त को बताया की वे हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना चाहते है.