दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनोखी शादी : विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से गुजरात में की शादी

जर्मन दूल्हा, रूसी दुल्हन, गुजराती बाराती. जी है ऐसा देखने को मिला जब विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया. धूमधाम से बारात निकली. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे हुए.

Foreigner couple got married
हिंदू रीति-रिवाज से गुजरात में की शादी

By

Published : Dec 22, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 9:52 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय संस्कृति हमेशा से ही विदेशियों के आकर्षण का केंद्र रही है. तमाम विदेशी भारतीय संस्कृति को जानने-समझने के लिए खिंचे चले आते हैं. गुजरात में एक विदेशी जोड़े की चर्चा है जिसने हिंदू रीति रिवाज से शादी की.

साबरकांठा के हिम्मतनगर तालुका के साकरोदिया गांव में ये अनोखी शादी हुई, जहां जर्मन दूल्हे ने रूसी लड़की से शादी की और इस शादी में गुजराती बने बाराती. जर्मन व्यवसायी के बेटे क्रिश मुलर और रूस की शिक्षिका जूलिया उखवाकतिना भारतीय संस्कृति से इस कदर प्रभावित हुए कि हिंदू रीति- रिवाजों से शादी करने का निर्णय लिया. उन्होंने जर्मनी में रह रहे एनआरआई दोस्त को बताया की वे हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना चाहते है.

पढ़ें- अपनी शादी के लिए सांसद ने सदन से मांगी छुट्टी

इस दोस्त ने शादी के सारे इंतज़ाम किए और वह दूल्हे के बाराती भी बने. तुरंत ही शादी के कार्ड छपे, जोड़े को हल्दी लगाई गई, शादी के गाने गाए गए और कन्यादान भी हुआ. इस अनोखी शादी को देखने के लिए कई लोग पहुंचे. विदेशी दंपति के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रोमांचित दिखे.

Last Updated : Dec 22, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details