बेंगलुरु : कर्नाटक में हाई टेक एटीएम चोरी के मामला का खुलासा किया है. 16 जनवरी को एटीएम में चोरी करने के मामले में स्टीफनिया को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
आरोपी ने बताया कि किस तरह से वह दूसरे देश में बैठे अपने साथियों के साथ एक डिवाइस की मदद से एटीएम में चोरी का घटना को अंजाम देती थी.
स्पेन की रहने वाली स्टीफनिया, छात्र वीजा लेकर बेंगलुरु आई थी. उसके गिरोह के मास्टर माइंड विदेशों में बैठकर उस पर निगरानी रखते थे.
स्टीफनिया हाई-टेक प्रोग्राम डिवाइस को एटीएम मशीन के पीछे से जोड़ लेती थी, जिसके बाद एक ओटीपी आता था. इस ओटीपी के जारिए वह पैसे निकालने में कामयाब हो जाती थी. इस काम के एवज में गिरोह का सरगना यानी मास्टर माइंड उसे कुल राशि का 20 प्रतिशत कमीशन के रूप में दिया करता था.
पढ़ें :-बंदूक की नोक पर फाइनेंस कंपनी से लूटे 25 किलो गहने और नकदी
यह हाई-टेक प्रोग्राम्ड डिवाइस, एटीएम की इनबिल्ट प्रोग्राम से जुड़ जाती थी. इसके जुड़ते ही यदि हम हजार रुपये निकालने के लिए 1000 दबाते, तो इसमें एक शून्य अपने-आप ही लग जाता और एटीएम से 10,000 की राशि निकल आती. इस डिवाइस के लगाते ही ओटीपी आता, जिसके जरिए पैसे निकाल लिए जाते थे.