दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार - कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

बिशाला सोको दोहा से करीपुर होते हुए कतर जाने वाली एयरवेज की फ्लाइट में थी. उसी समय बैगेज चेकिंग के दौरान उसको हेरोइन समेत पकड़ा गया.

30 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार
30 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2021, 7:00 AM IST

मलप्पुरम:केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई (Calicut International Airport) अड्डे पर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ हेरोइन का जखीरा पकड़ा गया है. जाम्बिया की अफ्रीकी मूल की महिला (Zambian woman) बिशाला सोको (Bishala Soko) को करीब 5 किलो हेरोइन के साथ दबोचा गया. बता दें, इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ (rs 30 crore worth of heroin) बताई जा रही है.

बिशाला सोको को उस समय पकड़ा गया जब वह केन्या की राजधानी नैरोबी से करीपुर (कालीकट हवाई अड्डे का दूसरा नाम) तक तस्करी करने की कोशिश कर रही थी. जानकारी के मुताबिक बिशाला बुधवार सुबह 5 किलो हेरोइन के साथ दोहा से करीपुर होते हुए कतर जाने वाली एयरवेज की फ्लाइट में थी. उसी समय बैगेज चेकिंग के दौरान उसको हेरोइन समेत पकड़ा गया.

घटना की जानकारी होने पर राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने उसे हिरासत में ले लिया. वहीं, डीआरआई ने आशंका व्यक्त किया कि गिरफ्तार अफ्रीकी महिला का संबंध अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से संबंध हो सकता है.

विभिन्न एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या उसके गुजरात में गिरफ्तार किए गए गिरोह से संबंध हैं और जिसके लिए ड्रग्स की तस्करी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details