जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक होटल में ठहरा विदेशी युवक गुरुवार रात जन्माष्टमी के मौके पर की गई आतिशबाजी को फायरिंग की आवाज समझकर घबरा गया और उसने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस का कहना है कि उसे गंभीर चोट नहीं आई है और शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
हालत खतरे से बाहर :एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) सुमन चौधरी के अनुसार, नार्वे का रहने वाला युवक फिन वैटले जयपुर घूमने आया था और जवाहर सर्किल इलाके के विवेक विहार स्थित एक होटल में ठहरा हुआ है. गुरुवार रात को वह अपने कमरे में जल्दी सोने चला गया था. देर रात को उसने अपने कमरे की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी, जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद होटल में ही उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस को उसने बताया कि उसे नींद में लगा जैसे कोई उस पर गोलियां चला रहा है. इससे घबराकर बचने के लिए उसने खिड़की से छलांग लगा दी. उसकी हालत खतरे से बाहर है.