दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vidisha Crime News: ईरानी दंपति गिरफ्तार, ज्वेलरी चोरी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस, दुकानदारों ने पकड़ा - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

विदिशा के सिरोंज से दो विदेशी ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों एक पुरूष और महिला ईरान के रहने वाले हैं. दोनों न तो हिंदी जानते हैं और न ही अंग्रेजी. दोनों डॉलर से ज्वैलरी खरीदना चाह रहे थे. लेकिन दुकानदार का आरोप है कि डॉलर में पेमेंट लेने से इंकार करने पर उन्होंने ज्वेलरी चुराने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.(Irani Couple Arrested in MP)

Etv BharatForeign thief couple in Vidisha
Etv Bharatविदिशा में विदेशी चोर दंपति गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2022, 9:41 PM IST

विदिशा। सिरोंज में एक विदेशी दंपत्ति को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं, जो ईरान के रहने वाले हैं दोनों एक दुकान से ज्वैलरी खरीद रहे थे. इस दौरान वे रुपये के बदले उसका भुगतान डॉलर में करना चाह रहे थे. दुकानदार ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सिरोंज कस्टम पथ पर मालव लॉज के सामने स्थित गणेश ज्वैलर्स की दुकान पर रात 8:00 बजे के करीब चोरी करते हुए स्थानीय दुकानदारों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया है. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने चोरी के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. (Irani Couple Arrested in MP)

विदिशा में विदेशी चोर दंपति गिरफ्तार

आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा: पुलिस के मुताबिक ज्वैलेरी खरीदने गए दोनों विदेशियों के पास रुपये नहीं थे. तब वे डॉलर में भुगतान करना चाह रहे थे. इस दौरान दुकानदार ने उन्हें 48 हजार रुपए निकाल कर दिखाए कि ऐसे इंडियन पैसों में पेमेंट करो. तभी आरोपियों ने दुकानदार के हाथ से पैसे छुड़ाकर भागने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.(Foreign thief couple in Vidisha)

विदिशा में विदेशी चोर दंपति गिरफ्तार
विदिशा में विदेशी चोर दंपति गिरफ्तार

Ujjain Crime News: उज्जैन में चोरों के हौसले बुलंद, सूने मकानों को बना रहे अपना निशाना

गृहमंत्री बोले मामले की जांच जारी:ज्वेलर्स के मुताबिक यह ईरानी दंपत्ति उसके पैसे लेकर भाग गए थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. इस मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा(Home Minister Narottam Mishra) ने मंगलवार को कहा कि दोनों व्यक्ति न हिंदी जानते हैं, और न अंग्रेजी समझते हैं. दोनों की भाषा अरबी या रशियन जैसी लग रही है. दुभाषिये की मदद से जानकारी मिली है कि वे ईरानी भाषा बोलते हैं. इनकी और डिटेल निकाली जा रही है. इनके पार मौजूद पासपोर्ट और अन्य दस्वावेज ईरान के अलबुर्ज के हैं. यह तेहरान से दिल्ली होते हुए विदिशा आए थे. इनके पास से अमेरिकन करंसी और ईरानी करंसी भी मिली है.

विदिशा में विदेशी चोर दंपति गिरफ्तार

पासपोर्ट में महिला का नाम अलीरेजा फलीफोर और पुरुष का नाम रॉकसोरा अंसारी है. दोनों की उम्र 52 से 55 वर्ष के बीच है. जिस टैक्सी से ये दोनों यहां आए थे, उस टैक्सी ड्राइवर का मोबाइल नंबर फिलहाल बंद आ रहा है. नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है. ट्रांसलेटर को बुलाकर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है. दोनों तीन महीने के वीजा पर भारत आए हैं. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह 20 दिन दिल्ली के लाजपत नगर में किसी जगह रुके थे. इन्हें छोड़कर ट्रैक्सी ड्राइवर चला गया है. पुलिस उसका पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details