बेंगलुरू ग्रामीण :कर्नाटक के एक विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रा की मौत (Karnataka foreign student dies) के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हालातों को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घटना रात 11 बजे की है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि बुधवार की रात बेंगलुरु ग्रामीण जिले में स्थित गीतम विश्वविद्यालय में 24 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा हसीना की रेजिडेंटल फैसिलिटी की छठी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई. 24 वर्षीय छात्रा युगांडा से है और इंजीनियरिंग कोर्स के फाइनल ईयर में थी. जैसे ही कैंपस में यह खबर फैली कि हसीना ने आत्महत्या कर ली है, तो गुस्साएं छात्रों ने कॉलेज और छात्रावास की इमारतों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
कर्नाटक : गीतम विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रा की मौत, हिंसा के बाद पुलिस तैनात
कर्नाटक के एक विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रा की मौत (Karnataka foreign student dies) के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हालातों को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
पढ़ें: कर्नाटक PSI भर्ती घोटाला: सीआईडी ने कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे को किया तलब
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही समय में, कैंपस एक युद्ध क्षेत्र में बदल गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पीड़िता गलती से फिसलकर नीचे गिर गई थी. वह कपड़े लेने गई थी. इस दौरान उसका एक कपड़ा इमारत के किनारे पर रखी चादर पर गिर गया. उसी कपड़े को लेने की कोशिश में छात्रा छठी मंजिल से नीचे गिर गई. हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हसीना ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उसके शव को डोड्डाबल्लापुर के एक निजी अस्पताल में रखा गया है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत विदेशी छात्र भी कैंपस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. इससे पहले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के छात्रों के बीच एक हफ्ते तक विवाद चला था.