काठमांडू :विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा सोमवार को नेपाल की दो दिवसीय सरकारी यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. क्वात्रा अपने दौरे के दौरान देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के साथ दोनों देशों के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर बातचीत करेंगे. नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के निमंत्रण पर क्वात्रा का यह नेपाल दौरा हो रहा है. इस दौरान विदेश सचिव नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड और विदेश मंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे.
नेपाल में भारतीय दूतावास ने दी जानकारी
नेपाल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का हम स्वागत करते हैं, जो 13-14 फरवरी को नेपाल के दौरे पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान, विदेश सचिव नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर बातचीत करेंगे.' ऐसी संभावना है कि क्वात्रा दस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा के मसले पर भी चर्चा करेंगे. प्रचंड ने कहा था कि वह अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत जाएंगे.