दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्वॉड शिखर सम्मेलन से पहले बोले विदेश सचिव, यूक्रेन पर भारत का रुख पूरी तरह से स्पष्ट - भारत ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी

23-24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले भारत ने एक बार फिर यूक्रेन को लेकर अपनी राय स्पष्ट की है. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन पर भारत का रुख पूरी तरह से स्पष्ट है और इसे कई बार दोहराया गया है.

pm visit to japan
pm visit to japan

By

Published : May 21, 2022, 8:18 PM IST

Updated : May 21, 2022, 9:41 PM IST

नई दिल्ली :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान में आयोजित होने वाले क्वॉड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. उनकी यात्रा से पहले भारत ने यूक्रेन पर अपना रुख एक बार फिर स्पष्ट किया है. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन पर भारत का रुख पूरी तरह से स्पष्ट है और इसे कई बार दोहराया गया है.

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पीएम मोदी जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी की यह टोक्यो यात्रा यूक्रेन-रूस युद्ध के माहौल में हो रही है. माना जा रहा है कि जापान और पश्चिम देशों के दबाव के कारण भारत को अपने स्टैंड पर कायम रहने की चुनौती होगी.

नई दिल्ली में शनिवार को विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जब से रूस और यूक्रेन में लड़ाई शुरू हुई, हमने शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए कहा और इस संबंध में आगे बढ़ने के लिए बातचीत सबसे अच्छी नीति है. क्वात्रा ने कहा कि यूक्रेन पर भारत का स्टैंड क्लियर है और इसे कई बार दोहराया चुका है. यह ध्यान देने योग्य है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत-यूरोप संबंधों को प्रभावित किए बिना यूक्रेन पर भारत की स्वतंत्र स्थिति को बनाए रखने में कामयाब रहे. विदेश सचिव ने आज कहा कि भारत-अमेरिका संबंध बहुआयामी हैं, गति, गहराई और विविधता प्राप्त कर चुके हैं.

क्वॉड मीटिंग में चीन पर बातचीत पर विदेश सचिव ने कहा कि इंडो-पैसिफिक में चुनौतियां और अवसर हैं. क्वॉड लीडर जब बोलते हैं तो चुनौतियों और अवसरों दोनों पर बात होती है. उन्होंने कहा कि अभी मुझे नहीं लगता कि क्वॉड के और विस्तार पर कोई बातचीत चल रही है. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो की अपनी यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को मतदान हुआ है .अगले ऑस्ट्रेलियाई पीएम के क्वॉड समिट में भाग लेने की संभावना है. क्वात्रा ने कहा कि बातचीत में दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इससे पहले दोनों देशों के बीच बैठक मार्च में हुई थी.

विनय क्वात्रा ने बताया कि आगामी क्वॉड समिट नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर देता है. इस दौरान कार्यसमूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 24 मई को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जापानी व्यापार जगत के नेताओं के साथ मिलेंगे और जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. क्वॉड लीडर्स समिट के अलग प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी.

पढ़ें : बिलावल भुट्टो के बयान को भारत ने बताया रटा-रटाया, मंच का दुरुपयोग कर गए पाक विदेश मंत्री

Last Updated : May 21, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details