दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश सचिव श्रृंगला नौ से 10 नवंबर तक मालदीव का करेंगे दौरा - कोविड-19

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला नौ से 10 नवंबर को मालदीव के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कोरोना वायरस की स्थिति और द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों पर वहां के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे.

श्रृंगला का मालदीव का दौरा
श्रृंगला का मालदीव का दौरा

By

Published : Nov 7, 2020, 10:43 AM IST

नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह कोरोना वायरस की स्थिति और द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों पर वहां के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे.

इस दौरान कोविड के बाद मालदीव में आर्थिक सुधार में भारतीय सहायता पर भी चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि श्रृंगला नौ से 10 नवंबर को मालदीव जाएंगे और कोविड-19 के कारण उत्पन्न गतिरोध के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय व्यक्तिगत चर्चा होगी.

पढ़ें :भारत-ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने के अवसर की तरह कोविड-19-ब्रेक्जिट : श्रृंगला

उन्होंने कहा कि विदेश सचिव राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात करेंगे और उनकी विदेश, रक्षा, वित्त, आर्थिक सुधार, योजना, पर्यटन और युवा एवं खेल मामलों के मंत्रियों से भी मुलाकात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details