नई दिल्ली: क्वाड शिखर सम्मेलन पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बयान जारी किया है.
विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि आज के क्वाड शिखर सम्मेलन में टीके, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे समकालीन मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सकारात्मक एजेंडा अपनाया गया. उन्होंने कहा कि 'क्वाड टीका पहल' सबसे अधिक जरूरी और मूल्यवान है.
पढ़ें:'क्वाड' सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता
विदेश सचिव ने बयान जारी करते हुए कहा कि क्वाड राष्ट्रों ने अपने वित्तीय संसाधनों, विनिर्माण क्षमताओं और साजो-सामान(लाजिस्टिकल) क्षमता को साझा करने की योजना पर सहमति व्यक्त की. क्वाड टीका पहल का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीकों के विनिर्माण और वितरण में तेजी लाना है. भारत क्वाड टीका पहलों का स्वागत करता है क्योंकि यह हमारी अपनी विनिर्माण क्षमताओं को मान्यता देता है.