दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश सचिव श्रृंगला दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे - विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला का नेपाल दौरा

नेपाल के विदेश भरत राज पौडेल ने भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला को नेपाल आने का न्योता दिया है. बता दें, इससे पहले दोनों देशों के बीच काफी विवाद भी चल रहा था. इनके दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट आएगी.

harsh v shringla visits nepal
नेपाली विदेश सचिव से मुलाकात करते विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला

By

Published : Nov 26, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 1:37 PM IST

काठमांडू :भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे. इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे.

दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर उपजे विवाद के बीच नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है.

नेपाली विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी है.

नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे जिसमें वह नेपाल और भारत के बीच सहयोग के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. श्रृंगला, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भी मुलाकात करेंगे.

वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे.

शुक्रवार को श्रृंगला, काठमांडू में एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें:सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव जाएंगे नेपाल

दोनों देशों के बीच कम हो रहा तनाव

बता दें, भारत और नेपाल के बीच इस साल कई बार तनाव और तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. भारत ने कालापानी क्षेत्र में नई और हाईटेक रोड बनाई. वहीं, नेपाल ने इसे अपना क्षेत्र बताते हुए दावा किया कि भारत ने गैरकानूनी तौर पर सड़क बनाई है. नेपाल ने नया नक्शा भी जारी कर दिया. इसके बाद भारत के आर्मी चीफ ने कहा कि नेपाल किसी और के इशारे पर ऐसा कर रहा है. जनरल नरवणे का इशारा साफ तौर पर चीन की तरफ था.

Last Updated : Nov 26, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details