दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे: विदेश मंत्रालय - External Affairs Minister S Jaishankar Visit

विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 10-12 सितंबर तक सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा करेंगे.

External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, will pay an official visit to the Kingdom of Saudi Arabia from 10-12 SeptembeEtv Bharat
विदेश मंत्री सऊदी अरब साम्राज्य की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे: मंत्रालयEtv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 12:29 PM IST

नई दिल्ली:विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री, डॉ एस जयशंकर 10 से 12 सितंबर के बीच सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा करेंगे. भारत के विदेश मंत्री के रूप में सऊदी अरब साम्राज्य में उनकी यह पहली यात्रा होगी. फिलहाल विदेश मंत्री एस जयशंकर जापान की यात्रा पर हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ‘टू प्लस टू’ वार्ता’ में भाग लिया था.

बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा से शुक्रवार को मुलाकात की और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के हितों और नीतियों के निकट समन्वय की महत्ता को रेखांकित किया. सिंह और जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा और रक्षा मंत्री हमदा यासुकाजु के साथ बृहस्पतिवार को ‘टू प्लस टू’ वार्ता’ में भाग लिया था.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारी 'टू प्लस टू' बैठक के बाद प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा से बात करके खुशी हुईं. भारत और जापान के हितों एवं उनकी नीतियों के बीच निकट समन्वय के महत्व को रेखांकित किया.' उन्होंने कहा कि बैठक में भरोसा जताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किशिदा ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर जो रूपरेखा तैयार की है, उसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टोक्यो में जापान के पीएम फुमियो किशिदा से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सिंह ने ट्वीट किया कि भारत और जापान के बीच साझेदारी की क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका होगी. सिंह ने इस बैठक के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबो के निधन पर शोक व्यक्त किया. आबे का एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारे जाने के बाद आठ जुलाई को निधन हो गया था.

Last Updated : Sep 9, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details