दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर शुक्रवार को यूनान, इटली की यात्रा पर जाएंगे - s jaishankar tour to italy and Greece

यूनान और इटली के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के मद्देनजर विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार (25 जून) को यूनान और इटली की यात्रा पर रवाना होंगे.

jaishankar
jaishankar

By

Published : Jun 24, 2021, 7:03 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को यूनान और इटली की यात्रा पर रवाना होंगे जहां वे द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे एवं मंत्री स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, विदेश मंत्री एस जयशंकर कल (शुक्रवार) को यूनान और इटली की यात्रा पर जाएंगे.

उन्होंने कहा कि 25 और 26 जून को उनकी यूनान यात्रा द्विपक्षीय होगी जहां वे यूनान के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा भी वे अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि साल 2003 के बाद भारत से विदेश मंत्री के स्तर पर यूनान की यह पहली यात्रा होगी.

पढ़ें :-महामारी के बावजूद समय पर पासपोर्ट आपूर्ति के लिए अधिकारियों की तारीफ

बागची ने कहा कि इसके बाद विदेश मंत्री इटली जाएंगे जहां उनका जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है.

उन्होंने बताया कि वह विदेश मंत्री स्तरीय और विकास मंत्री स्तरीय बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details