विक्टोरिया (सेशल्स) :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को सेशल्स के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति वावेल रामकलावन को आश्वासन दिया कि हिंद महासागर का महत्वपूर्ण द्वीपीय देश कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में भारत के लिए विशेष प्राथमिकता रखता है. उन्होंने भारतीय मूल के राष्ट्रपति के साथ करीबी सुरक्षा सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के कदमों पर भी विचार-विमर्श किया.
उन्होंने कहा कि आज मेरी अगवानी करने के लिए वावेल रामकलावन को धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं उन्हें दी और एक व्यक्तिगत संदेश भी सौंपा.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे (दोनों देशों के) करीबी सुरक्षा सहयोग, मजबूत विकास साझेदारी पर चर्चा की.
जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे करीबी सुरक्षा सहयोग, मजबूत विकास साझेदारी और लोगों से लोगों के बीच संपर्क पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया कि पड़ोसी प्रथम की नीति और सागर दृष्टिकोण के तहत सेशल्स विशेष प्राथमिकता है. उनके नेतृत्व में हमारे संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं.