जी20 के मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत. डोईवाला (उत्तराखंड):जी20 की बैठक के लिए ऋषिकेश की मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र सज-धज कर तैयार हैं. विदेशी मेहमान गंगा आरती में शामिल होंगे. गंगा तट पर नदी की कल-कल भी जी20 के विदेशी मेहमानों को अलौकिक अनुभव प्रदान करेगी.
जी20 की तीसरी बैठक के लिए पहुंचे मेहमान: नरेंद्र नगर में होने जा रही जी20 समिट की तीसरी बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील से 3 सदस्यों का डेलीगेट आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा. यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति से स्वागत किया. अलग तरह का स्वागत देखकर ब्राजील से आए जी20 के सदस्य खुश नजर आए.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत: जौलीग्रांट पहुंचने के बाद विदेशी मेहमानों को नरेंद्र नगर के वेस्टिन होटल के लिए रवाना किया गया. नरेंद्र नगर में 26 जून से 28 जून तक तीन दिवसीय जी20 समूह की अंतिम बैठक होने जा रही है. इस बैठक की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए डोईवाला उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी और तहसीलदार सोहन सिंह सहित उत्तराखंड के लोककलाकार और जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तराखंड के रामनगर में हुई थी जी20 की पहली बैठक: उत्तराखंड को जी20 की तीन बैठकों के आयोजन का मौका मिला. पहली बैठक नैनीताल जिले के रामनगर में हुई. रामनगर में जी20 की बैठक 28 से 30 मार्च तक हुई थी. इस बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की गई थी. रामनगर में हुए जी20 के सम्मेलन में मेहमानों का उत्तराखंडी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया था. तब बैठक में आए प्रतिनिधि उधमसिंह नगर जिले में स्थित पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरे थे. वहां से सड़क मार्ग से रामनगर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: जी20 समिट के लिए पहुंचे मेहमानों का फूल बरसाकर स्वागत, ट्रैफिक प्लान को लेकर पुलिस ने की रिहर्सल
नरेंद्र नगर में हुई थी जी20 की दूसरी बैठक:जी20 की दूसरी बैठक नरेंद्र नगर के वेस्टिन होटल में 25 से 27 मई तक हुई थी. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर मंथन हुआ था. उस दौरान भी विदेशी मेहमान देवभूमि की संस्कृति से रूबरू हुए थे. जी20 की दूसरी बैठक के दौरान मेहमानों ने टिहरी जिले के औणी गांव का भ्रमण भी किया था.