दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फतेहपुर सीकरी में सेल्फी लेते समय रेलिंग से गिरकर विदेशी महिला पर्यटक की मौत, फ्रांस से दल आया था घूमने - आगरा फतेहपुर सीकरी स्मारक

फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला रेलिंग से गिरकर घायल हो गई. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

agra
agra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:54 AM IST

फतेहपुर सीकरी में हादसे के बारे में बताते डीएम

आगरा: फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला टूरिस्ट रेलिंग से गिरकर घायल हो गयी थी. लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया. महिला टूरिस्ट स्मारक के अंदर एक घंटे तक दर्द से तड़पती रही.

फतेहपुर सीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की मौत

आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक में एक विदेशी पर्यटक गुरुवार को घूमने के दौरान रेलिंग से गिर पड़ी. इससे उसकी मौत हो गई. महिला पर्यटक घायल अवस्था में करीब एक घंटे तक स्मारक की फर्श पर पड़ी रही. लेकिन, स्मारक में पर्यटक को कोई प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं मिली. पर्यटक को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी एक घंटे की देरी से पहुंची. एम्बुलेंस आने के बाद पर्यटक को एसएन अस्पताल भेजा गया. लेकिन, हालत बिगड़ते देखकर पर्यटक को निजी अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि फ्रांस से 20 सदस्यीय दल भारत घूमने आया था. उसमें मृतका सुजैन (60) भी शामिल थी. उस दल में सुजैन के पति एस्मा और उनके परिवार के अन्य लोग भी थे. आज सभी फ्रांसीसी पर्यटक भरतपुर घूमने के बाद फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंचे थे. सीकरी के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास रेलिंग से सटकर सभी लोग सेल्फी ले रहे थे, तभी सुजैन अपने आप को नहीं संभाल पाई और 8 से 9 फीट की ऊंचाई से फर्श पर आ गिरी.

महिला पर्यटक गिरते ही बेहोश हो गई. उसके परिवार और एएसआई अधिकारियों ने सुजैन को होश में लाने का प्रयास किया. थोड़ी देर बाद सुजैन को होश आया. लेकिन, वह दर्द से तड़प रही थी. महिला पर्यटक को चोट से रक्तस्राव नहीं हुआ था. लेकिन, फर्श के पत्थर में सिर लगने से सुजैन को अंदरूनी चोट लगी थी. सुजैन की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. डीएम आगरा को पूरे मामले की जानकारी दी गई है.

एएसआई की लापरवाही से हुआ हादसा

फतेहपुर सीकरी के अंदर ख्वाबगाह स्मारक है. वह चारों तरफ से लकड़ी की रेलिंग से घिरी हुई है. लेकिन, लकड़ी पानी और धूप की वजह से गल गई थी. एएसआई अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. डीएम भानुचंद्र ग़ोस्वामी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. लेकिन, लापरवाही की वजह से विदेशी महिला पर्यटक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. उनके साथ आया 20 सदस्यीय दल और उनके परिजन सुजैन की आकस्मिक मौत से टूट गए हैं. उनके पति एस्मा का रो-रो कर बुरा हाल है.

डीएम भानुचंद्र ग़ोस्वामी ने बताया कि यह एक दुखद घटना है. फ्रांस का 20 सदस्यीय दल फतेहपुर सीकरी घूमने आया था. अचानक महिला पर्यटक हादसे का शिकार हो गई. इस मामले की हम उच्चस्तरीय जांच करा रहे हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. एम्बुलेंस को घटनास्थल पर पहुंचने में एक घंटे का वक़्त क्यों लगा, इसकी जांच भी अधिकारी कर रहे हैं. मृतका के परिवार के साथ हमारी संवेदना हैं. हम उन्हें पूरी मदद मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:मेरठ में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक की 4 साल की बेटी पर किया हमला, सिर और मुंह नोच डाला

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details