आगरा: फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला टूरिस्ट रेलिंग से गिरकर घायल हो गयी थी. लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया. महिला टूरिस्ट स्मारक के अंदर एक घंटे तक दर्द से तड़पती रही.
आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक में एक विदेशी पर्यटक गुरुवार को घूमने के दौरान रेलिंग से गिर पड़ी. इससे उसकी मौत हो गई. महिला पर्यटक घायल अवस्था में करीब एक घंटे तक स्मारक की फर्श पर पड़ी रही. लेकिन, स्मारक में पर्यटक को कोई प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं मिली. पर्यटक को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी एक घंटे की देरी से पहुंची. एम्बुलेंस आने के बाद पर्यटक को एसएन अस्पताल भेजा गया. लेकिन, हालत बिगड़ते देखकर पर्यटक को निजी अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि फ्रांस से 20 सदस्यीय दल भारत घूमने आया था. उसमें मृतका सुजैन (60) भी शामिल थी. उस दल में सुजैन के पति एस्मा और उनके परिवार के अन्य लोग भी थे. आज सभी फ्रांसीसी पर्यटक भरतपुर घूमने के बाद फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंचे थे. सीकरी के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास रेलिंग से सटकर सभी लोग सेल्फी ले रहे थे, तभी सुजैन अपने आप को नहीं संभाल पाई और 8 से 9 फीट की ऊंचाई से फर्श पर आ गिरी.
महिला पर्यटक गिरते ही बेहोश हो गई. उसके परिवार और एएसआई अधिकारियों ने सुजैन को होश में लाने का प्रयास किया. थोड़ी देर बाद सुजैन को होश आया. लेकिन, वह दर्द से तड़प रही थी. महिला पर्यटक को चोट से रक्तस्राव नहीं हुआ था. लेकिन, फर्श के पत्थर में सिर लगने से सुजैन को अंदरूनी चोट लगी थी. सुजैन की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. डीएम आगरा को पूरे मामले की जानकारी दी गई है.