दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarakhand G20 meet: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को दी गई भव्य विदाई - उत्तराखंड में जी 20 की बैठक

नरेंद्रनगर में जी 20 की दूसरी बैठक संपन्न हो गई है. इसके बाद आज विदेशी मेहमानों ने नरेंद्रनगर के ओणी गांव का भ्रमण किया. ओणी गांव में कुछ घंटे बिताने के बाद आज शाम विदेशी मेहमानों का प्रतिनिधिमंडल वापस लौट गया. इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को भव्य विदाई दी गई

Uttarakhand G20 meet
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को दी गई भव्य विदाई

By

Published : May 28, 2023, 8:03 PM IST

Updated : May 28, 2023, 8:20 PM IST

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को दी गई भव्य विदाई

डोईवाला(देहरादून):उत्तराखंड में आयोजित जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने आए सदस्य देशों एवं आमंत्रित देशों के प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्यों ने आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वाद्य यंत्र की धुनों के साथ ही लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदेशी मेहमानों को विदाई दी गई. देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने सभी G20 के प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्यों का जनपद में आने के लिए आभार जाताया. उन्होंने एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को विदाई दी.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को दी गई भव्य विदाई

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य स्थानीय संस्कृति एवं वेशभूषा से रूबरू हुए. लोक शैली एवं स्थानीय वेशभूषा की साथ फोटो/ सेल्फी खिंचकर अपने साथ स्मृति समेट कर ले गए. जिलाधिकारी ने जी-20 की व्यवस्थाओं जुटे सभी अधिकारी, पुलिस प्रशासन, कर्मचारियों एवं लोगों का कार्यक्रम की सफलता पूर्वक समापन कराने के लिए बधाई दी.

टीका लगाकर मेहमानों को विदा किया गया

पढे़ं-Uttarakhand G20 Summit: विदेशी मेहमानों ने किया ओणी गांव का भ्रमण, उत्तराखंड की संस्कृति से हुए रूबरू

आज प्रस्थान करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, टर्की, नाइजीरिया, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील,चीन यूएई, जर्मनी, यूएसए,इटली, स्वीटजरलैंड, सिंगापुर, मॉरीशस, जापान, इजिप्ट, बांग्लादेश, अर्जेंटीना, इग्मोंट, एफएटीई, ईआईएमएफ, इंटरपोल, यूएनडीओएल के प्रतिनिधि शामिल थे.विदेशी मेहमानों के प्रस्थान के मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर भव्यता एवं नारों के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

जी 20 की बैठक के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे विदेशी मेहमान

पढे़ं-Uttarakhand G20 Summit: नरेंद्रनगर में जी 20 की बैठक, एंटी करप्शन को लेकर हुई चर्चा

बता दें ऋषिकेश के पास नरेंद्रनगर में 25 मई से 27 मई तक जी 20 शिखर सम्मेलन की बैठक आयोजित की गई. नरेंद्रनगर में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक हुई. यहां पहुंते प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब, कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, टर्की, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कोरिया, जापान तथा इनवाइटी देश में इजिप्ट, बांग्लादेश, ओमान, मॉरिशस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने दी विदेशी मेहमानों को विदाई.
Last Updated : May 28, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details