आगरा:इंग्लैंड की हैना हॉबिट (26) ने आगरा के पालेंद्र से ताजनगरी में शादी कर ली. हैना की सोशल मीडिया के जरिए पालेंद्र से करीब तीन साल पहले दोस्ती हुई थी. अब हैना और पालेंद्र शनिवार की देर रात शादी के बंधन में बंध गए.
हैना हॉबिट ने हिन्दू धर्म की रीति रिवाज के साथ पालेंद्र से शादी की सभी रस्में अदा की. अग्नि को साक्षी मानकर नवदंपति (Foreign bride married to native boy in Agra) ने एक दूसरे को हर वक्त साथ देने का वादा किया. बमरौली कटारा के गांव गाड़े का नगला निवासी पालेंद्र सिंह (28) आगरा में प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं. पालेंद्र सिंह ने बताया कि, कोरोना की पहली लहर के दौरान सोशल मीडिया ऐप पर अपना पॉडकास्ट शेयर करता था. उसी दौरान मैनचेस्टर की हैना से संपर्क हुआ. दोनों एक दूसरे के धर्म से जुड़े विचार शेयर करने लगे. फिर इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से जुड़ गए और बातें करने लगे. पालेंद्र सिंह का कहना है कि 3 साल के अफेयर के बाद हमने आपसी सहमति और दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी कर ली.
विदेशी दुल्हन हैना और देशी ब्वॉय पालेंद्र की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई. बमरौली कटारा के गांव के गाड़े का नगला स्थिति श्री शक्ति मंदिर पर शनिवार देर रात शादी समारोह (unique wedding in Agra) संपन्न हुआ. मंदिर के महंत श्री विवेकानंद गिरी नाथ ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. हैना ने बताया कि, उन्हें भारतीय रीति रिवाज बहुत अच्छे लगते हैं. वे भारतीय परिवार के परिवेश में रहने की हर कोशिश करेंगी. भले ही इंग्लैंड और भारत के माहौल में अंतर हो.