दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीट काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी पर हड़ताल का एलान, आज बंद रहेंगे OPD - नीट पीजी 2021

राष्ट्रीय राजधानी में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी शनिवार से हड़ताल का एलान किया है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML), लेडी हार्डिग हॉस्पिटल और VMMC ने भी ओपीडी बंद करने की घोषणा की है

delay-in-neet-pg-counselling-2021
डॉक्टरों ने किया हड़ताल का एलान

By

Published : Nov 27, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:56 AM IST

नई दिल्ली:नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) काउंसलिंग आयोजित करने में बार-बार हो रही देरी के खिलाफ डॉक्टरों के तमाम संगठनों ने हड़ताल का एलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने आज से देशभर में हड़ताल की अपील की है.

FORDA ने बयान जारी कर कहा कि एसोसिएशन ने देशभर में रेजिडेंट डॉक्टरों से शनिवार से ओपीडी सेवाओं से खुद को दूर करने का एलान किया है.

राष्ट्रीय राजधानी में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी शनिवार से हड़ताल की घोषणा की है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML), लेडी हार्डिग हॉस्पिटल और VMMC ने भी कल दे दिल्ली में ओपीडी बंद करने की बता कही गई है.

बता दें, FAIMA, FORDA और IMA JDN डॉक्टर्स एसोसिएशन ने नीट पीजी 2021 काउंसलिंग में हो रही देरी के विरोध में देशभर में डॉक्टरों से हड़ताल की अपील की थी. अब देश भर के डॉक्टर्स इस हड़ताल से जुड़ रहे हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, डॉक्टरों के एसोसिएशन नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी का विरोध कर रहे हैं. FORDA की ओर से कहा गया है कि हम मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिले सकारात्मक परिणामों के लिए इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट नीट परीक्षा में ओबीसी के लिए 27% और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने वाले केंद्र और मेडिकल काउंसिलिंग समिति (एमसीसी) की अधिसूचनाओं के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

पढ़ें:NEET Counselling : चार हफ्तों के लिए स्थगित, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

केंद्र ने 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसने ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 8 लाख रुपये की वार्षिक आय सीमा पर फिर से विचार करने का फैसला किया है. केंद्र ने चार हफ्तों के लिए नीट काउंसलिंग टाल दी है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details