दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की साजिश रचने वाली ताकतों की होगी हार : विधानसभाध्यक्ष - West Bengal Assembly

पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की साजिश रचने वाली ताकतों की हार होगी.

बिमान बनर्जी
बिमान बनर्जी

By

Published : Jul 13, 2021, 8:13 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी (West Bengal Assembly Speaker Biman Banerjee )ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की साजिश रचने वाली ताकतों की हार होगी.

कोलकाता में गोरखा समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग हिल्स सहित पूरा उत्तर बंगाल क्षेत्र राज्य का अभिन्न अंग है और रहेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल को हमारे राज्य से अलग करने के लिए कुछ ताकतें काम कर रही हैं. उनकी पराजय होगी. पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने दिया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास की दिशा में काम कर रही हैं.

अलीपुरद्वार के सांसद और केंद्रीय मंत्री जॉन बारला सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के एक वर्ग ने हाल में उत्तर बंगाल के जिलों को मिलाकर एक केंद्र शासित प्रदेश बनाने की वकालत की थी और इस क्षेत्र में वर्षों से विकास नहीं होने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-देशद्रोह कानून की संवैधानिकता पर उठे सवाल, मीडिया पेशेवरों ने भी दी चुनौती

भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष और अन्य नेताओं ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बारला के बयानों से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि पार्टी पश्चिम बंगाल के विभाजन या विभाजन की किसी भी मांग का समर्थन नहीं करती है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details