कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी (West Bengal Assembly Speaker Biman Banerjee )ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की साजिश रचने वाली ताकतों की हार होगी.
कोलकाता में गोरखा समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग हिल्स सहित पूरा उत्तर बंगाल क्षेत्र राज्य का अभिन्न अंग है और रहेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल को हमारे राज्य से अलग करने के लिए कुछ ताकतें काम कर रही हैं. उनकी पराजय होगी. पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने दिया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास की दिशा में काम कर रही हैं.