लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 50 साल से अधिक पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग के बाद रिटायरमेंट का आदेश जारी हो गया है. एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/ एडीजी जोन/ सभी 7 पुलिस कमिश्नर/ के साथ-साथ पुलिस की सभी विभाग को नोटिस भेजा गया है. 31 मार्च 2023 को 50 साल पूरा करने वाले उन पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रिटायरमेंट की स्क्रीनिंग कर ली जाए. जिनका अब तक नौकरी का ट्रैक रिकार्ड ठीक नहीं रहा.
इन बिन्दुओं पर होती है स्क्रीनिंग |
|
अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल की ओर से सभी जिलों के 50 साल की उम्र पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराने और अनिवार्य सेवानिवृत्ति कराने के लिए कहा गया है. इस दौरान कमेटी का गठन करने और रिपोर्ट जिलेवार तैयार कराने को कहा गया है. इस रिपोर्ट में उन पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई हुई है या फिर शारीरिक रूप से अक्षम हो चुके हैं. दरअसल डीजीपी मुख्यालय ने 30 नवंबर तक ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी. हालांकि कई जिलों और विभागों से पुलिसकर्मियों की सूची नहीं भेजी गई, जो अनिवार्य सेवानिवृत्ति में आ रहे थे. ऐसे में डीजीपी मुख्यालय ने ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगी है. इस मामले में एडीजी स्थापना का कहना है कि यह पुलिस की रूटीन कार्रवाई है.