नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की ओर से बनी एक डॉक्यूमेंट्री पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. कुछ लोग अभी भी समझ नहीं पाए हैं उनका औपनिवेशिक नशा और उनके लिए 'गोरे' शासक अभी भी मालिक हैं.
रिजिजू ने अल्पसंख्यक पर अपने पहले के ट्वीट को टैग करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, कुछ लोगों के लिए गोरे शासक अभी भी मालिक हैं जिनका भारत पर फैसला अंतिम है न कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय का फैसला या भारत के लोगों की इच्छा.'उन्होंने दावा किया कि देश सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहा है. दो दिन पहले, रिजिजू ने यह भी कहा, 'भारत में कुछ लोग अभी भी औपनिवेशिक नशे से नहीं उबरे हैं. वे बीबीसी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय से ऊपर मानते हैं और अपने नैतिक आकाओं को खुश करने के लिए देश की गरिमा और छवि को किसी भी हद तक गिरा देते हैं.'
रिजिजू ने एक राष्ट्रीय दैनिक द्वारा साझा किए गए एक राय के अंश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'अल्पसंख्यक, या उस मामले के लिए, भारत में हर समुदाय सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है. भारत के अंदर या बाहर शुरू किए गए दुर्भावनापूर्ण अभियानों से भारत की छवि को अपमानित नहीं किया जा सकता है. पीएम मोदी की आवाज 1.4 अरब भारतीयों की आवाज है.'