दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 दिनों में तीसरी बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन, PM मोदी ने दी बधाई

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. सोमवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा फिर एक करोड़ पहुंचा. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने टीकाकरण की रफ्तार पर बधाई दी.

1 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन
1 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन

By

Published : Sep 6, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के खिलाफ देशभर में जंग तेज है. भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार एक दिन में रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. अब तक वैक्सीनेशन की कुल संख्या 69.68 करोड़ से अधिक हो गई. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया कि 'टीकाकरण के मोर्चे और क्रिकेट पिच पर महान दिन.'

पीएम ने दी बधाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया, 'सितंबर की शुरुआत एक उच्च नोट पर हुई है क्योंकि भारत ने आज 1 करोड़ COVID-19 टीकाकरण को छू लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर ऊंचाइयों को छू रहा है.'

ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 डोड दिए गए. देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. शाम सात बजे तक मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा कि देश ने अब तक 53,29,27,201 लोगों को पहली डोज जबकि 16,39,69,127 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 18-44 आयु वर्ग के 27,64,10,694 लोगों ने अपनी पहली खुराक और 3,57,76,726 दूसरी खुराक प्राप्त की है.

मंडाविया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हमें सुरक्षित रखने वालों के लिए सुरक्षा. कच्छ में तैनात सुरक्षा बलों के पूर्ण टीकाकरण और उनके परिवारों को कोविड से बचाने के लिए वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. सरकार ने COVID 19 के खिलाफ लड़ाई में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है- 19 महामारी.'

गौरतलब है कि 27 और 31 अगस्त को भी टीकाकरण का आंकड़ा एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा रहा था.

पढ़ें- देश में आज एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण, पीएम मोदी ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details