नई दिल्ली:कोरोना के खिलाफ देशभर में जंग तेज है. भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार एक दिन में रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. अब तक वैक्सीनेशन की कुल संख्या 69.68 करोड़ से अधिक हो गई. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया कि 'टीकाकरण के मोर्चे और क्रिकेट पिच पर महान दिन.'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया, 'सितंबर की शुरुआत एक उच्च नोट पर हुई है क्योंकि भारत ने आज 1 करोड़ COVID-19 टीकाकरण को छू लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर ऊंचाइयों को छू रहा है.'
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 डोड दिए गए. देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. शाम सात बजे तक मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा कि देश ने अब तक 53,29,27,201 लोगों को पहली डोज जबकि 16,39,69,127 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 18-44 आयु वर्ग के 27,64,10,694 लोगों ने अपनी पहली खुराक और 3,57,76,726 दूसरी खुराक प्राप्त की है.