दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Footbridge Collapsed : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में फुटब्रिज गिरा, 62 लोग घायल - jammu kashmir news

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक फुटब्रिज गिरने से करीब 62 लोग घायल हो गए. ये सभी बैसाखी त्योहार मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे (Footbridge collapses in Udhampur).

Footbridge Collapsed
उधमपुर में फुटब्रिज गिरा

By

Published : Apr 14, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:55 PM IST

देखिए वीडियो

उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक फुटब्रिज गिरने से कई बच्चों सहित 62 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना बैसाखी समारोह के दौरान चेनानी प्रखंड के बैन गांव के बेनी संगम में हुई. राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह उधमपुर के डीसी के संपर्क में हैं. पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.

संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने कहा कि पुल ओवरलोडिंग के कारण ढह गया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उस पर जमा हो गए थे.उधमपुर के एसएसपी डॉ. विनोद ने कहा कि पुलिस और अन्य टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान जारी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि घायलों को चेनानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा कि चार घायलों को जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है. वहीं इस घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

वहीं, चेनानी नगर पालिका के अध्यक्ष माणिक गुप्ता ने कहा कि 'कम से कम 80 लोग घायल हो गए, जिनमें 20-25 गंभीर हैं. वहीं, देर रात उधमपुर की डीएम कृतिका ज्योत्सना का बयान सामने आया, उन्होंने बताया कि हादसे में 62 लोग घायल हो गए, 25 को जिला अस्पताल रेफर किया गया. आधे घंटे में निकासी की गई. गंभीर हालत में 5 घायलों को जम्मू रेफर किया गया.

गौरतलब है कि आज बैसाखी मेले का पहला दिन था और यह सारे लोग बैसाखी पर मेला देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि इनके साथ यह घटना हो जाएगी. वहीं, बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से यहां पर पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे.

इसी तरह की एक घटना में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के खनेतर गांव में एक घर की छत गिरने से बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे. घटना उस वक्त हुई थी जब ग्रामीण और रिश्तेदार खनेतर निवासी एक व्यक्ति के घर में उसकी बेटी की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए थे, तभी घर की छत गिर गई.

पढ़ें- House Collapse: पुंछ में मकान गिरने से 24 से ज्यादा लोग घायल

Last Updated : Apr 14, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details