दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महान फुटबॉलर Diego Maradona की चोरी हुई घड़ी असम से बरामद - असम पुलिस विरासत घड़ी बरामद

असम पुलिस ने शिवसागर जिले से महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona watch recovered) की चोरी हुई घड़ी बरामद की है. अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर माराडोना की यह घड़ी दुबई में चोरी हुई थी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति दुबई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था.

Diego Maradona watch recovered
डिएगो माराडोना की घड़ी बरामद

By

Published : Dec 11, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:33 PM IST

गुवाहाटी : असम के शिवसागर जिले से पुलिस ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona watch recovered) की चोरी हुई घड़ी बरामद की है. अर्जेंटीना के फुटबॉलर माराडोना की यह घड़ी दुबई में चोरी हुई थी. माराडोना का पिछले साल 25 नवंबर को 60 साल की उम्र में निधन हो गया था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति दुबई में एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था. यह कंपनी अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर के सामान का संरक्षण कर रही थी.

असम के पुलिस महानिदेशक (Assam DGP) भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि आरोपी पर उस तिजोरी का सामान चुराने का संदेह था, जिसमें कीमती हुबोल्ट घड़ी (Hublot watch) भी रखी गई थी. उन्होंने कहा कि कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद आरोपी अगस्त में असम लौट आया था. उसने अपने पिता के अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर अवकाश लिया था.

अधिकारी ने कहा कि दुबई पुलिस ने आरोपी के बारे में भारत को सूचना दी जिसके बाद असम पुलिस हरकत में आई. आरोपी को सुबह चार बजे उसके आवास से गिरफ्तार किया गया और घड़ी बरामद कर ली गई.

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बरामद की गई घड़ी और गिरफ्तारी किए गए आरोपी की तस्वीरें ट्विटर शेयर कर लिखा कि महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की घड़ी बरामद करने के लिए इस ऑपरेशन में दोनों देशों के पुलिस बलों के बीच अंतरराष्ट्रीय समन्वय स्थापित किया गया था. उन्होंने बताया कि वाजिद हुसैन के नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- असम सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, जनवरी में कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details