गुवाहाटी : असम के शिवसागर जिले से पुलिस ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona watch recovered) की चोरी हुई घड़ी बरामद की है. अर्जेंटीना के फुटबॉलर माराडोना की यह घड़ी दुबई में चोरी हुई थी. माराडोना का पिछले साल 25 नवंबर को 60 साल की उम्र में निधन हो गया था.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति दुबई में एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था. यह कंपनी अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर के सामान का संरक्षण कर रही थी.
असम के पुलिस महानिदेशक (Assam DGP) भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि आरोपी पर उस तिजोरी का सामान चुराने का संदेह था, जिसमें कीमती हुबोल्ट घड़ी (Hublot watch) भी रखी गई थी. उन्होंने कहा कि कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद आरोपी अगस्त में असम लौट आया था. उसने अपने पिता के अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर अवकाश लिया था.