Tamil Nadu News: फुटबॉल प्लेयर के इलाज के लिए ग्रामीणों ने कराए फुटबॉल मैच, जुटाई इतनी धनराशि
तमिलनाडु की एक युवा फुटबॉल प्लेयर अश्विनी कोटागिरी किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में नीलगिरी के कडकमपट्टी भारती यूथ क्लब ने अश्विनी कोटागिरी के इलाज के लिए धन जुटाने के लिए जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता से कुल 4 लाख रुपए इकट्ठे हुए, जिसको अश्विनी कोटागिरी के निजी बैंक खाते में भेजा गया है.
फुटबॉल प्लेयर
By
Published : Jun 26, 2023, 10:01 AM IST
नीलगिरी:तमिलनाडु के नीलगिरी की फुटबॉल प्लेयर अश्विनी कोटागिरी इन दिनों किडनी की बीमारी से जूझ रही हैं. हाल ही में डॉक्टरों ने अश्विनी कोटागिरी की दोनों किडनी खराब होने की पुष्टि की थी. अश्विनी कोटागिरी बेहद गरीब परिवार से हैं. वह किडनी ट्रांसप्लांट की कोशिश कर रही हैं, जबकि उनका परिवार वित्तीय संकट से जूझ रहा है. उनका इलाज कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. यह जानकर ग्रामीणों ने विभिन्न तरीकों से इलाज के लिए धन जुटाने का फैसला किया है.
अश्विनी कोटागिरी के पास कडकमपट्टी गांव के रहने वाली हैं. कडकमपट्टी भारती यूथ क्लब ने अश्विनी के इलाज के लिए धनराशि दान करने का फैसला किया. इसलिए कडकमपट्टी भारती यूथ क्लब ने जिला स्तरीय फुटबॉल मैचों का आयोजन किया. यूथ क्लब ने पिछले सप्ताह फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू की थी.
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 मैच खेले गए. एक सप्ताह के फुटबॉल मैचों के बाद, फाइनल मैच कट्टाबेट्टू और उइयिलाट्टी टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में एक भी गोल नहीं होने के कारण टाई ब्रेकर के जरिए कट्टाबेट्टू टीम को विजेता घोषित किया गया. विजेता टीम को कप प्रदान किया गया. ग्राम सचिव रमेश ने टीम का स्वागत किया और एट्टूर के अध्यक्ष हला गौडर ने अध्यक्षता की.
फुटबॉल मैचों से ₹4 लाख इकट्ठे हुए:किसी युवा खिलाड़ी के इलाज के लिए शहर मे आयोजित पहला फुटबॉल मैच था. इस प्रतियोगिता से प्राप्त 4 लाख की धनराशि उस निजी बैंक खाते में भेज दी गई, जहां अश्विनी का इलाज चल रहा है. इस मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में कविलेराय भीमन, हिल पोर्ट सचिव रविकुमार, नीलगिरि जिला फुटबॉल क्लब के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णन, कांग्रेस पार्टी की राज्य अल्पसंख्यक इकाई के उपाध्यक्ष जेपी अशरफ अली और रामचंद ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लियाकत अली, कोटागिरि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिल्लाबाबू और ग्राम नेता उपस्थित रहे.