गुरुग्राम:सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट मोर्चे ने पैदल मार्च निकाला. ये मार्च खेड़की दौला टोल टोल प्लाजा से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक निकाला गया. इस मार्च में राजनीतिक दलों के नेता और दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हुए. अहीर रेजिमेंट मोर्चे ने शहीदी दिवस पर इस प्रदर्शन की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी.
बुधवार को शहीदी दिवस के दिन अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने खेड़की दौला टोल प्लाजा को एक दिन के लिए फ्री करवा दिया. अहीर रेजिमेंट मोर्चे के पैदल मार्च लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई रूटों को डायवर्ट किया है. अहीर समाज के लोगों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना चाहिए और इसी मांग को लेकर सरकार को चेताने के लिए एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा.
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज यादव ने कहा कि भारतीय सेना में अहीरों ने हर जंग में अहम योगदान दिया है. सभी शहीदों को नमन करने के लिए संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा शहीदी दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों से लाखों की तादाद में समर्थक धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. यही नहीं गुरुग्राम के सबसे व्यस्ततम खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी पूरे दिन के लिए फ्री किया गया है.