लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में एक शादी समारोह में फूड प्वायजनिंग की वजह से करीब 300 लोग बीमार हो गये हैं. यह घटना लातूर जिले के निलंगा तालुका में अंबुलगा में हुई है. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए निलंगा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Maharashtra: शादी-समारोह में फूड प्वायजनिंग, करीब 300 लोग हुए बीमार - महाराष्ट्र शादी का भोजन जहर केस
गर्मी के दिनों में फूड प्वायजनिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के लातूर क्षेत्र का है, जहां एक शादी समारोह में विषाक्त खाना खाने की वजह से करीब 300 लोग बीमार हो गये हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट.
लातुर शादी फूड प्वायजनिंग न्यूज़ , Latur Wedding food poison case
Last Updated : May 23, 2022, 5:08 PM IST