मैंगलोर: बम की धमकी के बाद बुधवार को मैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर सुरक्षा जांच की गई. पुलिस के मुताबिक, एमआईए देश के उन हवाईअड्डों में से एक है, जिसे बुधवार को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि एक विमान और हवाईअड्डे पर विस्फोटक हैं. जिसमें कुछ घंटों में विस्फोट हो जायेगा.
मेल भेजने वाले ने एक 'फनिंग' आतंकवादी समूह होने का दावा किया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बुधवार सुबह ईमेल देखा और तुरंत शहर पुलिस को सूचित किया. पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने अतिरिक्त चेकपोस्ट लगाकर हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह संदेश मिलने के बाद हमने हवाईअड्डा परिसर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. हमने अतिरिक्त जांच चौकियां लगायी हैं. एएससी और बीडीडीएस सत्यापन तुरंत किया गया.