नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने में लापरवाही बरतने और लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने यह भी कहा कि अब उन्हें 'राजधर्म' का पालन करना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोविड रोधी टीके और दूसरे चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी है. इसके बावजूद सरकार के मंत्री सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हमला बोलने में लगे हैं.
सरकार ने नहीं किया इंतजाम
बुधवार को सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े डरावने हैं. यह अप्रत्याशित है. मोदी सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उनकी तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. एक साल का समय मिलने के बावजूद उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था नहीं करायी.
पढ़ेंःदसवीं की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय : प्रियंका
कोरोना के टीकों की कमी
सुरजेवाला ने दावा किया कि देश में आज कोविड रोधी टीके की भारी कमी है. सरकार इससे इनकार कर रही है और सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर आक्रमण किया जा रहा है.
राहुल ने दिया सुझाव
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश निर्मित टीके को अनुमति देने की मांग की तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोल दिया. लेकिन राहुल गांधी के सुझाव देने के कुछ दिनों के भीतर ही प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार ने उनके सुझाव को स्वीकार कर लिया.