दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छठ पर काशी के घाटों पर सांप्रदायिक सौहार्द पेश कर रहे लोकगीत गायक - काशी के गंगा तट पर लोकगीत गायक मासूम अली

काशी के गंगा घाट पर एक अद्भुत दृश्य भी देखने को मिला. गंगा किनारे लोकगीत के जरिए छठ के त्योहार पर गीतकार छठी मैया और भगवान भास्कर को नमन करते दिखाई दिए.

काशी के घाटों पर सांप्रदायिक सौहार्द पेश कर रहे लोकगीत गायक.
काशी के घाटों पर सांप्रदायिक सौहार्द पेश कर रहे लोकगीत गायक.

By

Published : Oct 29, 2022, 3:02 PM IST

वाराणसी: छठ पर्व की अद्भुत छटा हर तरफ बिखरने लगी है. नहाए खाए के बाद आज शनिवार को खरना का पर्व मनाया जा रहा है. रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर यह पर्व आगे बढ़ेगा. 31 अक्टूबर को उदयीमान सूर्य को अंतिम अर्घ्य देकर यह व्रत संपन्न होगा. इसे लेकर बिहार ही नहीं बल्कि, पूर्वांचल में भी गजब का उत्साह देखने को मिलता है.

काशी के घाटों पर सांप्रदायिक सौहार्द पेश कर रहे लोकगीत गायक.

इसे भी पढ़े-आज काशी में दिखेगा गोकुल का नजारा, गंगा तट बनेगा यमुना का किनारा

इस मौके पर काशी के गंगा घाट पर एक अद्भुत दृश्य भी देखने को मिला. गंगा किनारे लोकगीत के जरिए छठ के त्योहार पर गीतकार छठी मैया और भगवान भास्कर को नमन करते दिखाई दिए. सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए काशी के गंगा तट पर लोकगीत गायक मासूम अली अपने साथी कलाकारों के साथ छठ के लोकगीत प्रस्तुत कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-थाने के उर्दू बाबू पांच हजार रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details