नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का भी समर्थन मिला है. नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने नए गाने से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'मेडल बहे गंगा धाए ऐ सेंगोल सरकार' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें नेहा सिंह राठौर ने एक तरफ पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर तंज कसा है. तो वहीं नए संसद भवन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
नेहा ने अपने नए गाने को गाते हुए कहा कि बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार, बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार. बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा, तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार. नैका संसद के दरबार, कहिया लागी ए मलीकर, कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर वाला गुहार. तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार. फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार. लेके घूमे महंगी कार, हमार साहेब फैशनदार, हम ता देखनी पहली बार, 70 बरस के रंगदार. 9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार, बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार. तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार.