डिब्रूगढ़ (असम): एक दुर्लभ मामले में असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक 11 महीने के बच्चे के पेट में भ्रूण मिला. जिले के अपेक्षा अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक निकाल दिया. भ्रूण का वजन दो किलो बताया गया. बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है. चिकित्सकीय भाषा में इसे फीटस-इन-फेटू (एफआईएफ) कहा जाता है. डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे मामले बहुत कम होते हैं. Fetus-in-fetu एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें एक विकृत कशेरुक भ्रूण अपने जुड़वां के शरीर के भीतर संलग्न होता है.
एक डॉक्टर ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है. 11 महीने का बच्चा अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले का रहने वाला है. डॉक्टर ने कहा कि उनकी जांच के बाद हमें पता चला कि उनके पेट में भ्रूण है और इसे शनिवार को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया. पिछले साल नवंबर में रांची के एक निजी अस्पताल में 21 दिन की नवजात बच्ची के पेट से आठ भ्रूण निकाले गए थे. रामगढ़ में 10 अक्टूबर को जन्मी नवजात बच्ची को पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.