दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'वेस्ट टू वेल्थ' की अवधारणा पर ध्यान देना चाहिए, संसाधनों का पुन: उपयोग करना चाहिए: राष्ट्रपति - स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने वेस्ट टू वेल्थ की अवधारणा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संसाधनों के पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. राष्ट्रपति कोविंद ने एक कार्यक्रम में 'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021' प्रदान किए.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Nov 20, 2021, 7:34 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने शनिवार को 'अपशिष्ट से धन' (वेस्ट टू वेल्थ) की अवधारणा पर जोर दिया और कहा कि संसाधनों के पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सफाई मित्रों और स्वच्छता कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार अपनी सेवाएं दीं. राष्ट्रपति कोविंद ने एक कार्यक्रम में 'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021' प्रदान किए.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सफाई के असुरक्षित कार्यों के कारण किसी भी सफाई कर्मचारी का जीवन खतरे में न पड़े. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों का विशेष महत्त्व है क्योंकि देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी कहा करते थे कि सफाई ईश्वर की भक्ति के समान है. उनके अनुसार स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.'

कोविंद ने कहा कि गांधीजी की इस प्राथमिकता को भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, 'देश को पूरी तरह से स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के हमारे प्रयास हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है.

राष्ट्रपति ने सीवर और सेप्टिक टैंक की यांत्रिक सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 246 शहरों में शुरू की गई मंत्रालय की 'सफाई मित्र सुरक्षा चुनौती' पहल की भी सराहना की. उन्होंने सभी शहरों में इस यांत्रिक सफाई सुविधा का विस्तार करने की सलाह दी.

पढ़ें- केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार पांचवी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित

उन्होंने कहा कि हाथ से मैला ढोना एक शर्मनाक प्रथा है. उन्होंने कहा कि शहरों को साफ रखने के लिए ठोस कचरे का प्रभावी प्रबंधन जरूरी है. कोविंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारत की पारंपरिक जीवन शैली का अभिन्न अंग रहा है. उन्होंने कहा, 'आज पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण पर जोर दे रही है जिसमें संसाधनों को पुन: उपयोग करने और उनके पुनर्चक्रण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. 'वेस्ट टू वेल्थ' के विचार जैसे अच्छे उदाहरण सामने आ रहे हैं और इन क्षेत्रों में कई स्टार्ट-अप सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में उद्यमिता और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उपयुक्त योजनाएं विकसित की जा सकती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details