दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फ्लाईबिग एयरलाइन का ऑपरेशन हैदराबाद एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए हुआ ठप - फ्लाईबिग एयरलाइन का ऑपरेशन ठप

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) पर रविवार को तकनीकी खराबी के कारण फ्लाईबिग एयरलाइंस का परिचालन रोक दिया गया था.

फ्लाईबिग एयरलाइन का ऑपरेशन ठप
फ्लाईबिग एयरलाइन का ऑपरेशन ठप

By

Published : May 30, 2022, 9:36 AM IST

हैदराबाद : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) पर रविवार को तकनीकी खराबी के कारण फ्लाईबिग एयरलाइंस का परिचालन रोक दिया गया था. जिसके बाद यात्रियों ने देरी के लिए अपना विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि फ्लाईबिग की फ्लाइट हैदराबाद से महाराष्ट्र के गोंदिया जाने वाली थी. उसमे 42 यात्रियों को जाना था. हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि तकनीकी खराबी क्या थी इसलिए यात्रियों को काफी परेशानी हुई और अपनी नाराजगी जाहिर की.

फ्लाइट लेट होने पर उस फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि एयरलाइंस प्रबंधन ने तत्काल ही एक अन्य उड़ान की व्यवस्था की और यात्रियों को दोपहर करीब 12:33 बजे रवाना किया जा सका. हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details