सर्दियों का मौसम मनुष्यों और जानवरों के लिए ही नहीं, बल्कि पेड़ पौधों के लिए भी कठिन होता है. इस मौसम में सर्द हवाओं, खुश्क वातावरण और धूप की कमी के चलते कई फूल वाले पौधे अपने पत्ते छोड़ देते हैं, लेकिन कुछ पौधे हैं, जो सर्दियों के मौसम में ही पनपते हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही पौधों के बारें में जो सर्दियों के मौसम में आपकी छोटी या बड़ी बगिया को रंग बिरंगे और खुशबूदार बना सकते हैं.
पेटुनिया (Petunia)
सर्दियों के लिए पेटुनिया की 'ग्रैंडिफ्लोरा' पेटुनिया प्रजाति को आदर्श माना जाता है. इसके फूल बड़े होते हैं तथा कई रंगों में आते हैं जैसे सफेद, पीला, गुलाबी, गहरा क्रिमसन और काला बैंगनी.
गज़ानिया (Gazania)
गज़ानिया का फूल बहुत सुंदर और आकर्षक होता है. गजानिया के फूल आमतौर पर सर्दियों के दिनों में लंबे समय तक खिलते है. इस पर नारंगी, बैंगनी, सफ़ेद और पीले रंगों के फूल खिलते हैं. गजानिया के पौधे को हमेशा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए, जहां पर दिन में लगभग 6 से 7 घंटे की धूप आती हो. अगर इस पौधे को अच्छी धूप नहीं मिलती है, तो इससे यह मुरझाने लगता है. जिस गमले में या किसी क्यारी में आपने गजानिया का पौधा लगाया है, उसमे पानी निकलने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
स्नोड्रॉप्स (Snowdrops)
स्नोड्रॉप्स के फूल देखने में सुंदर तथा छोटी बूंदों की तरह नजर आते हैं. यह आमतौर पर नवंबर की शुरुआत में खिलना शुरू होते हैं, तथा फरवरी तक बढ़ते हैं.
इंग्लिश प्राइमरोज़ (English Primrose)
यह फूल सफेद, पीले, नारंगी से नीले, गुलाबी और बैंगनी रंग के लगभग हर रंग में आते हैं. इंग्लिश प्राइमरोज़ मध्य सर्दियों में खिलते है.
बेगोनिया टोरेनिया (Begonia Torania)
इन पौधों पर बेहद सुंदर छोटे-छोटे फूल आते हैं. फूलों वाले बैगोनियां दो प्रकार के होते हैं. एक के पत्ते हरे होते हैं तथा दूसरे के लाल. इन पौधों पर फूल सिर्फ सर्दियों में ही आते हैं तथा इन्हे ज्यादा खाद की जरूरत होती है. यह गमले में यह अच्छे से पनपते हैं. ये बहुत अच्छे से फैलते हैं तथा इन्हे हैंगिंग बास्केट में भी लगाया जा सकता है.