हरे भरे पौधों और रंगबिरंगे खुशबूदार फूलों से सजी बगिया या आंगन में बिताये गये कुछ पल भी लोगों के मन को शांत और प्रसन्नचित्त रखने में सक्षम होते हैं. फूलों से लदे पौधे देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, वहीं उसकी खुशबू मन को तरोताजा कर देती है. तभी सदियों से घरों में खुशबूदार फूलों को सजाने की परंपरा भी रही है. आज etv भारत सुखीभव अपने बागवानी के शौकीन पाठकों के साथ कुछ ऐसे ही खुशबूदार व रंगबिरंगे फूलों वाले पौधों तथा उनकी देखभाल से जुड़ी जानकारियां सांझा कर रहा है, जो आपकी बगिया की सुंदरता बढ़ाने के साथ आपके घर को भी महका देते हैं .
गार्डिनिया (Gardenia)
केप जैस्मिन, कामिनी या गंधराज नाम से भी जाने जाने इस पौधे के फूल न सिर्फ देखने मेंखूबसूरत लगते हैं बल्कि उनकी बेहतरीन खुशबू के चलते उनका इस्तेमाल इत्र बनाने में भी किया जाता है. इस पौधा हर स्थान पर नहीं उगाया जा सकता है क्योंकि इसे ज्यादा धूप और नमी वाले स्थान की जरूरत होती है. इसमें ज्यादा पानी की जरूरत भी नही होती है. इसमें पानी तभी डालना चाहिए जब मिट्टी सुखी हुई प्रतीत हो.
सिट्रस(Citrus)
नींबू की खट्टी-मीठी सुगंध वाले इन पौधों की सुंगन्ध बेहद तेज होती है. इसका इस्तेमाल मोमबत्ती, साबुन और इत्र आदि में काफी प्रचलित है. सिट्रस के पौधे को सूरज की पर्याप्त रोशनी चाहिए होती है. दिन में करीब 5 घंटे सूरज की रोशनी उनके लिए अच्छी होती है. बसंत का समय सिट्रस पौधे के लिए सबसे आदर्श होता है. इसके छोटे पौधे या बोनजाई गमले में भी उगाये जा सकते हैं, लेकिन ठंड के समय उनका ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. ठंड में इसके गमले को घर के अंदर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां उन्हे धूप मिलती रहे लेकिन वे कड़ाके की ठंड से बचे रहें.
प्लूमेरिआ/चम्पा (Plumeria)
“फ्रेंगिपानी” या चम्पा नाम से प्रसिद्ध इस पौधे की अलग अलग देशों में अलग अलग रंगों के फूल वाली प्रजातियां मिलती हैं. इसके फूलों से भीनी सुगंध आती है. रात के समय इसकी सुगंध ज्यादा तीव्र होती है. इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है. चंपा के पौधे को हमेशा ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए. जहां पर लगभग दिन में 6 से 7 घंटे धूप आती हो. इसे पानी तभी देना चाहिए जब पहले दिया हुआ पानी सुख जाएं क्योकि यदि इसमें लगातार कुछ दिन तक नमी बनी रह जाये तो पौधा खराब भी हो सकता है. वहीं सर्दियों में इस पौधे की जड़ को अगर ठण्ड लग जाती है, तो यह सूखना शुरू हो जाता है. इसलिए अगर आपका पौधा छोटा है, तो सर्दियों में उसकी जड़ो में सूखी पत्तियों का ढेर रखें या उसे किसी कपड़े से भी ढककर रखा जा सकता है.
लैवेंडर (Lavender)
खूबसूरत जामुनी रंग वाला यह फूल अपनी खुशबू के लिए ये पौधा दुनिया भर में विख्यात है. यह शुष्क वातावरण का पौधा है और इसे महीने में सिर्फ एक बार ही पानी दिया जाता है. इसे धूप और रोशनी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, इसलिए इसके गमले को सीधी धूप में ही रखना चाहिए.