शिमला:हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का रौद रूप देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से प्रदेश में आया जल प्रलय जैस सब कुछ अपने अंदर समाने को आतुर है. शिमला में लैंडस्लाइड की जद में आने दो मकान धवस्त हो गया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी के कसोल के नजदीक ग्राहन नाले में आई बाढ़ अपने साथ कई कारें बहा ले गई. इतना ही नहीं ब्यास नदी में आई बाढ़ अपने साथ ओट को लारजी से जोड़ने वाली पुल का बहा ले गई. राज्य भर में सड़क, पेयजल, मकान और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें:Flood in Mandi: जलमग्न हो रहा मंडी, ब्यास नदी ने किया रौद्र रूप धारण, पानी में डूबे घर और बाजार
आसमान से बरसती आफत, नदी नालों में उफान, भरभराकर गिरता पहाड़, सड़कों पर जलसैलाब और तेज बहाव में बहती कार, हिमाचल से इन दिनों ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है. यहां कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. जिससे पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल में जल तांडव देखने को मिल रहा है. नदी नालों में आया उफान मानों सबको अपने अंदर समाने को आतुर है. प्रदेश के बांध भी खतरे के निशान को पार कर चुके हैं, जिससे इन बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, आसमानी आफत से पहाड़ भरभराक जमींदोज हो रहे हैं. प्रदेश में सैंड़कों सड़कें बंद पड़ी है. स्थिति ऐसी है कि मानों हिमाचल की लाइफलाइन पर प्रकृति ने ब्रेक लगा दिया हो.
ये भी पढ़ें:Bridge Washed Away in Kullu: ब्यास नदी में आई बाढ़ में बहा पुल, देखें वीडियो