गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है और प्रभावित लोगों की संख्या लगभग 2.22 लाख घट गई है लेकिन शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से जारी बयान के अनुसार अभी 22 जिलों में 2.71 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
गुरुवार को 4.93 लाख लोग प्रभावित थे. गोलपाड़ा जिले में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई जिसके बाद बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का स्तर ज्यादातर जिलों में घट रहा है लेकिन जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और धुबरी में वे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
पढ़ें :मिजोरम ने हमारे क्षेत्र में पुल बनाने की कोशिश की, रोका गया : असम