दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Heavy Rain प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ का संकट, CM शिवराज हुए एक्टिव, कलेक्टरों को दिए निर्देश - सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

एमपी में भारी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त है, MP Heavy Rain ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से 3-4 फिट ऊपर बह रहीं हैं. फिलहाल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. Flood crisis in MP फिलहाल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है, इसी के तहत सीएम शिवराज ने खुद मोर्चा संभालते हुए सभी जिलों कलेक्टरों से की चर्चा की है.

मप्र में भारी बारिश से बाढ़ संकट
Flood crisis due to MP Heavy Rain

By

Published : Aug 16, 2022, 10:58 PM IST

भोपाल/रतलाम/नर्मदापुरम। प्रदेश में जबरदस्त बारिश से नर्मदा किनारे के कई स्थानों पर बाढ़ के हालत बन रहे हैं. प्रदेश में लगातार बारिश और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन के निर्देश दिए हैं कि, बांधों से रुक-रुक कर पानी निकालें, जिससे बाढ़ के हालातों से बचा जा सके. सीएम ने नर्मदा किनारे स्थित गांव के लोगों से अपने पशुधन सहित ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की है, जिससे किसी तरह का खतरा पैदा न हो. MP Heavy Rain

मप्र में भारी बारिश से बाढ़ संकट

बेतवा नर्मदा उफान पर:भारी बारिश के चलते कुरवाई बेतवा पुल पर पानी आने से कुरवाई से सिरोंज, विदिशा, भोपाल गुना, राजगढ़, ब्यावरा का सड़क मार्ग बंद हो गया, पुल पर करीब 3 फीट तक पानी बह रहा है. इसी तरह मंडला से सिवनी, ओरछा से पृथ्वीपुर, चंदेरी से ललितपुर और बरेली से पिपरिया के मार्ग को बंद कर दिया गया है.

मप्र में भारी बारिश से बाढ़ संकट

रतलाम में हाल-बेहाल:रतलाम जिले में देर रात से बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर है. बारिश की वजह सबसे ज्यादा पिपलोदा और सुखेड़ा कस्बों में दिक्कतें देखने को मिली है, यहां निनोर और रोजड़ नदी उफान पर है जिसकी वजह से पिपलोदा का बस स्टैंड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. बारिश के कारण देर रात यहां एक खाली बस रोजड नदी के पानी में डूब गई. इसके साथ ही बरसात के कारण यहां जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है, यह दोनों नदिया गांव के आस पास से होकर गुजरती हैं, जिसकी वजह से गांव मे बारिश के पानी कि निकासी नहीं हो रही है. यही वजह है कि, दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसा है जिसके वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. Flood crisis in MP

मप्र में भारी बारिश से बाढ़ संकट

स्कूलों में छुट्‌टी घोषित:मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश की सभी नदियां खतरे के निशान या उफान पर आ गई है नर्मदा चंबल बेतवा ताप्ती शिप्रा उफान पर आ गई हैं कई जगहों से सड़क मार्गों से संपर्क टूट गया है, कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और अशोकनगर के डैम के गेट खोल दिए गए है और भोपाल-सीहोर समेत कई जिलों में कलेक्टरों ने सभी स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है.

MP Heavy Rain प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, भोपाल में सरकारी स्कूल पानी से लबालब

अलर्ट पर नर्मदापुरम प्रशासन:पिछले 48 घंटों से अधिक समय से हो रही वर्षा के चलते जलभराव की स्थितियां जिले में भी देखने को मिल रही हैं, वहीं तवा डैम सहित बरगी का पानी भी नर्मदापुरम जिले में पहुंच रहा है. जिसके चलते जिला प्रशासन भी अब अलर्ट मोड पर है, वहीं सेठानी घाट का जलस्तर भी 965. 80 फिट दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से की चर्चा:भारी बारिश के चलते बरगी, बारना और तवा डेम के गेट खोल दिए गए हैं, बांधों के गेट खुलने और लगातार बारिश की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है. इससे कई जिलों को दूसरे शहरों से सड़क संपर्क टूट गया है, वहीं कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों की बैठक कर उन्हें बाढ़ से लेगों को बचाने को लेकर चर्चा की. सीएम ने कहा कि, "डेम से रेगुलेट कर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे कोई अप्रिय स्थिति न बने. सीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा जिन निचली बसाहट के गांवों और बस्तियों को खाली कराया जा रहा है, उनका सहयोग करें. Flood crisis due to MP Heavy Rain

यहां हुई जमकर बारिश:प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है, पिछले 24 घंटे में भोपाल में 132.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा रायसेन में 168 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 140 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 89.9 मिलीमीटर, सागर में 81 मिलीमीटर, ग्वालियर में 76 मिलीमीटर, मंडला में 71 मिलीमीटर, जबलपुर में 61 मिलीमीटर बारिश हुई है.

MP Heavy Rain मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर जारी, शिवना नदी में उफान से पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न

एमपी में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी:मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश और 7 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, ग्वालियर चंबल संभाग के साथ राजगढ, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर, उज्जैन, और रायसेन में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, चंबल और ग्वालियर संभाग में अनेक स्थानों और जबलपुर शहडोल रीवा और सागर संभाग में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर और राजगढ़ में बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details