दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समुद्र पर तैरता पुल,...तो उठाइए लहरों पर चलने का आनंद - karnataka News

अगर आप समुद्र की लहरों पर चलने (walking on the ocean waves) का अनुभव करना चाहते हैं तो कर्नाटक के मालपे बीच (Malpe beach) का रुख कर सकते हैं. यहां शुक्रवार को राज्य के पहले फ्लोटिंग ब्रिज (Floating bridge) का उद्घाटन किया गया. पढ़ें पूरी खबर

floating-bridge
समुद्र पर तैरता पुल

By

Published : May 7, 2022, 7:39 AM IST

Updated : May 7, 2022, 5:17 PM IST

मालपे (उडुपी) :मालपे बीच पर पर्यटक अब समुद्री लहरों पर चलने के अनुभव का आनंद उठा सकते हैं. समुद्र तट को और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास के तहत मालपे समुद्र तट पर फ्लोटिंग ब्रिज बनाया गया है. शुक्रवार को इसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया गया. कर्नाटक में ये ऐसा पहला पुल है. केरल के बेपोर समुद्र तट (BEYPORE BEACH) पर भी ऐसा ही एक तैरता पुल है. यह उम्मीद की जाती है कि जो पर्यटक रोमांच पसंद करते हैं वह इस नए पुल का रुख कर सकते हैं.

देखिए वीडियो

समुद्र की लहरों पर सौ मीटर चल सकते हैं :3.5 मीटर चौड़े इस पुल पर 100 मीटर तक समुद्र की लहरों पर चलने का अनुभव ले सकते हैं. एक साथ 100 लोगों की क्षमता वाले पुल पर अंत में 12 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा आयताकार मंच भी बनाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर करीब 10 लाइफगार्ड भी तैनात किए गए हैं, इसलिए जोखिम भी कम है.

उडुपी विधायक रघुपति भट ने इस तैरते पुल का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, नमस्ते भारत, क्या आप कर्नाटक के पहले पांटून पुल का अनुभव करने के लिए तैयार हैं!? मालपे बीच पर कर्नाटक का पहला पांटून पुल तैयार है, रोमांच के लिए तैयार हो जाओ!!!' पर्यटक पुल पर 15 मिनट बिता सकते हैं. यह पुल ज्वार के उतार-चढ़ाव के साथ ऊपर और नीचे जाता है और समुद्र की लहरों पर तैरने का अनूठा अनुभव देता है.

समुद्र तट पर तैरता हुआ पुल बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

Last Updated : May 7, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details