नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को भी लो वीजीविल्टी के कारण फ्लाइट में देरी होने का सिलसिला लगातार जारी है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:00 बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली 70 से ज्यादा फ्लाइट देरी से चल रही थी. खराब मौसम के कारण उड़ान सेवाओं पर काफी बुरा असर पड़ा है. इसकी वजह से ही कई फ्लाइट अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही है. इससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एयरपोर्ट पर एक हवाई यात्री ने बताया कि वह लोग न्यू इयर को सेलिब्रेट करने के लिए गंगटोक, सिक्किम जा रहे हैं, लेकिन उनकी फ्लाइट 2 घंटे विलंब से चल रही है. फ्लाइट डिले होने के कारण एक तरफ हवाई यात्री परेशान तो होते ही हैं दूसरी तरफ उनकी लगातार शिकायत रहती है, कि एयरपोर्ट पर उन्हें सही तरीके की जानकारी नहीं मिल पाती है. सिर्फ लोग डिस्प्ले बोर्ड को ही लगातार देखते रहते हैं.
गौरतलब है, कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण हवाई उड़ानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और आज शनिवार को लगातार छठे दिन हवाई यात्री परेशान हो रहे हैं. उनकी फ्लाइट 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक विलंब से चल रही है. कभी एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी जीरो हो जाती है, कभी 150 तो, कभी 400 तक पहुंचती है. यह हालत सुबह से लेकर दिन के 11:30 से 12:00 तक बना रहता है. जिसके वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों के लिए काफी परेशानियों का कारण बन रहा है.