दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से देवघर के बीच हवाई सेवा शुरू, सांसद राजीव प्रताप रूडी पायलट, कई सांसद और नेता हैं यात्री - देवघर एयरपोर्ट खुलने की तारीख 2022

देवघर से दिल्ली के बीच आज (30 जुलाई) से विमान सेवा शुरू हो गई है. दिल्ली से पहली बार देवघर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में कई नेता और सांसद मौजूद हैं. सभी नेता दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो चुके हैं. देवघर एयरपोर्ट पर सभी के स्वागत की तैयारी की गई है.

flight-service-between-delhi-and-deoghar-will-start-from-today
देवघर एयरपोर्ट

By

Published : Jul 30, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 3:58 PM IST

देवघर: पीएम मोदी के द्वारा 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद आज (30 जुलाई) का दिन देवघर के लोगों के लिए यादगार बन गया है. आज से दिल्ली से देवघर के बीच उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा की शुरुआत के बाद हवाई जहाज से देवघर आकर बाबा की पूजा करने का सपना लोगों का पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- देवघर एयरपोर्ट फिर रचेगा इतिहास! 30 जुलाई से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा, राजधानी से आने वाली फ्लाइट होगी बेहद खास

पहली फ्लाइट से आ रहे हैं कई नेता और सांसद: देश की राजधानी दिल्ली से पहली बार इंडिगो की फ्लाइट देवघर हवाई अड्डा पर आज लैंड करेगी. इंडिगो की इस फ्लाइट से सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद मनोज तिवारी, निरहुआ भी देवघर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर सभी नेताओं के भव्य स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी की है. इस फ्लाइट के स्वागत के लिए वाटर कैनन सैल्यूट करने की भी तैयारी है.

देखें वीडियो

राजीव प्रताप रूडी पायलट: देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट के पायलट सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं. दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 2 बजकर 45 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. उसके बाद शाम 3 बजकर 15 मिनट पर पर देवघर से उड़ान भरकर 5 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली में विमान उतरेगी.

लोगों का सपना होगा पूरा:दिल्ली से सीधी उड़ान सेवा के तहत देवघर पहुंचने वाले सांसद आज शाम बाबा भोले के श्रृंगार पूजा में शामिल होंगे इसके बाद दूसरे दिन यानी कल वे यहां से प्रस्थान कर जाएंगे. माना जा रहा है कि इस विमान सेवा से भगवान शंकर के भक्तों के लिए आसानी हो जाएगी. एक अगस्त को सावन की तीसरी सोमवारी पर दिल्ली से कई यात्रियों के यहां पूजा करने के लिए आने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details