दरभंगा :उत्तर बिहार और मिथिलांचल के लोगों का सालों का सपना साकार हो गया. दरअसल, रविवार से एयरफोर्स के दरभंगा एयरपोर्ट से सिविल एविएशन की उड़ान योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई. सबसे पहली फ्लाइट सुबह 11 बजे के बाद बेंगलुरु से दरभंगा पहुंची. इस फ्लाइट का रनवे पर वाटर कैनन से स्वागत किया गया. दोपहर एक बजे के बाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी.
यात्रियों के चेहरे पर खुशी
बेंगलुरु से आने वाले और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी. लोगों ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया. दिल्ली जाने वाले यात्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनके लिए ये बहुत ही खुशी का दिन है. इस विमान सेवा की शुरुआत के बाद यहां पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. यात्री प्रतिभा कुमारी ने कहा कि वे बेहद खुश हैं. अपने पूरे परिवार के साथ वे दिल्ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब ये फ्लाइट रोज चलेगी. इससे लोगों को बहुत सहूलियत होगी.
वहीं, यात्री संतोष कुमार ने कहा कि दरभंगा राज के जमाने में इस एयरपोर्ट से देश-विदेश के लिए फ्लाइट थी. बाद में बंद हो गई. उन्होंने कहा कि आज जब फिर शुरू हो रही है, तो उन्हें बहुत खुशी हो रही है. दिल्ली जाने वाले यात्री अभिनव कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. अपनी धरती से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार को धन्यवाद कहा.