श्रीनगर : कश्मीर घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और दृश्यता घटने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी बाधित रहा. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद ही विमानों का परिचालन शुरू हो सकेगा.
हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, रनवे पर जमी बर्फ साफ कर दी गई है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी के चलते खराब दृश्यता के कारण विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है.