दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगातार तीसरे दिन निलंबित - Flight suspended

बिगड़ते मौसम को देखते हुए कश्मीर घाटी में हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन को निलंबित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

flights
flights

By

Published : Jan 5, 2021, 1:05 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और दृश्यता घटने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी बाधित रहा. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद ही विमानों का परिचालन शुरू हो सकेगा.

हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, रनवे पर जमी बर्फ साफ कर दी गई है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी के चलते खराब दृश्यता के कारण विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ें :-भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान 6 जनवरी से और वापसी की उड़ान 8 जनवरी से शुरू होंगी : पुरी

गौरतलब है कि घाटी में बर्फबारी के कारण रविवार और सोमवार को विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा था. मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह तक घाटी में मध्यम से तेज और कुछ छिट-पुट स्थानों पर भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details