यूरोप/ऑस्ट्रेलिया :दुनिया भर के देशों ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित भारत को ऑक्सीजन संकेंद्रक, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाओं समेत अत्यावश्यक चिकित्सकीय सामग्री मुहैया कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. संकट से निपटने के लिए कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. इनमें कई यूरोपीय देश (नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड) समेत ऑस्ट्रेलिया भारत को अत्यावश्यक चिकित्सकीय सामग्री मुहैया करवा रहा है.
स्विट्जरलैंड ने भारत को पहुंचाई मदद
महामारी के इस मुश्किल वक्त में दुनिया के कई देश भारत की मदद कर रहे हैं. अब इसमें स्विट्जरलैंड का भी नाम जुड़ गया है. स्विट्जरलैंड से मेडिकल विमान आज (शुक्रवार) को 600 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 50 वेंटिलेटर और दवाएं समेत दूसरे चिकित्सा उपकरण के साथ भारत पहुंचा है. इसी के साथ स्विट्जरलैंड ने इस कोरोना संकट के चुनौतीपूर्ण समय में भारत के साथ मजबूती से खड़े होने की भी बात कही है.
नीदरलैंड ने बढ़ाया मदद का हाथ
वहीं, भारत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. कोरोना संकट के बीच चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी के चलते भी देश को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नीदरलैंड ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. नीदरलैंड से मेडिकल विमान आज (शुक्रवार) को 100 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 449 वेंटिलेटर और दवाएं समेत दूसरे चिकित्सा उपकरण के साथ भारत पहुंचा है.
पढ़ें-दिल्ली में दूध की आपूर्ति पूरी करेगी स्पेशल मिल्क ट्रेन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4.1 करोड़ डॉलर की चिकित्सकीय सहायता
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया ने कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को मदद के रूप में बृहस्पतिवार को 1,000 वेंटिलेटर, चिकित्सा उपकरण के साथ 4.1 करोड़ डॉलर मूल्य की चिकित्सकीय सहायता सामग्री देने की घोषणा की. यह दान राष्ट्रमंडल चिकित्सा भंडार को दिया जायेगा.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हम लोग कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में संक्रमितों के उपचार में मदद के लिए सहायता सामग्री भेजने के लिए विदेश एवं व्यापार मामलों के विभाग (डीएफएटी) के साथ काम कर रहे हैं.
1000 ICU वेंटिलेटर की मदद
बयान के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में 1,000 आईसीयू वेंटिलेटर हैं और मानवता के उद्देश्य से इन्हें भारत को दिया जायेगा. राज्य कनेक्टर्स और ह्यूमिडिफायर जैसे अन्य उपकरण भेजने की भी तैयारी कर रहा है. इन सबकी कुल कीमत 4.1 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है.